जिला संवाददाता सोनभद्र

शत्रुघ्न कुमार की रिपोर्ट 

सोनभद्र। अनपरा क्षेत्र स्थित लैंको/मेघा पावर अनपरा की गोई महिला समिति ने सीएसआर के तहत कुलडोमरी ग्राम के टोला लोझरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के 262 अध्ययनरत छात्रों मे पठन- पाठन सामग्री का वितरण किया। बुधवार को मेघा/लैंको पावर अनपरा की गोई महिला समिति के द्वारा कुलडोमरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के पठन- पाठन को सरल बनाने के लिए एक पहल किया। कार्यक्रम मे गोई महिला समिति की अध्यक्ष ने बताया बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है, इस पर प्रकाश डालते हुए कहा शिक्षा की अलख जगाने के लिए गोई महिला समिति निरंतर प्रयासरत है और हर संभव मदद करते रहेगी। प्राथमिक स्कूल लोझरा के कक्षा 1 से 5 वीं तक के 262 छात्र - छात्राओं मे कापी, पेंसिल, कटर, रबड आदि पठन-पाठन सामाग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी अभिषेक सिंह, प्राथमिक विद्यालय लोझरा प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, सहायक अध्यापक रविन्द्र अध्यापिका चंचल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।